मुजफ्फरनगर में पत्नी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंचा पति

मुज़फ़्फ़रनगर। पत्नी की हत्या के खुलासे के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फरियादी पति ने आज सीओ बुढ़ाना कार्यालय पर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों की तत्परता के चलते उसे रोक लिया गया और अस्पताल भिजवाकर उचित कार्रवाई की आश्वासन दिया।

मुज़फ़्फ़रनगर के सीओ बुढ़ाना के द्वारा कार्यलय पर जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति के द्वारा अपने ऊपर ज्वलननशील पदार्थ डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम के द्वारा तत्परता दिखाते हुए उस व्यक्ति को ऐसा करने से रोका गया तथा उस व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया गया।

इस संबंध में सीओ बुढ़ाना गजेंद्रपाल ने बताया कि थाना बुढ़ाना पर मंदवाडा निवासी फरमूद द्वारा अपनी पत्नी की हत्या के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, इस संबंध में जांच पड़ताल करते हुए मुख्य अभियुक्त राशिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध विवेचना प्रचलित है,वादी के द्वारा आज उक्त अभियोग के संबंध में जनसुनवाई के दौरान कार्यलय पर आग लगाने का प्रयास किया गया,जिसे पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए रोका ओर से अस्पताल भिजवाया गया। वही इस व्यक्ति के द्वारा नो घटना कारित की गई है,उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।

गौरतलब है कि इस प्रकरण में थाना बुढ़ाना पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए मृतक महिला के साथी को जेल भेज दिया गया था,महिला के द्वारा अपने पुरुष साथी को ब्लैकमेल किया जा रहा था जिसकी वजह से पुरुष साथी के द्वारा ईख के खेत मे गमछे से गला घोंटकर महिला को मौत के घाट उतार दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here