हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया, 58 गेंद में बनाए 167 रन

आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 10 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लखनऊ ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए. सनराइजर्स ने 9.4 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 67 रन बनाकर मैच को जीत लिया. सनराइजर्स के लिए ट्रेविस हेड ने 30 गेंद पर नाबाद 89 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 8 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 296.67 का रहा. अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर 75 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. अभिषेक ने 267.86 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए.

इससे पहले लखनऊ के लिए आयुष बदोनी ने 30 गेंद पर 55 और निकोलस पूरन ने 26 गेंद पर 48 रन बनाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 52 गेंद पर नाबाद 99 रन की साझेदारी की. कप्तान केएल राहुल 33 गेंद पर 29 और क्रुणाल पांड्या ने 21 गेंद पर 24 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस 3 और क्विंटन डिकॉक 2 रन बनाकर आउट हुए. सनराइजर्स के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए. 

प्लेऑफ के समीकरणों को देखते हुए दोनों टीमों के बीच यह मैच काफी अहम था. सनराइजर्स को 12 मैचों में सातवीं जीत मिली है. उसके अब 14 अंक हो गए और वह अंक तालिका में चेन्नई सुपरकिंग्स को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.  वहीं, लखनऊ की टीम के अब 12 मैचों में 12 अंक ही हैं. टीम को इस मैच में हार के बाद भारी नुकसान हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here