मैं उनका बेटा नहीं इसलिए मौका नहीं मिला: शरद पवार पर अजित पवार का निशाना

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शिरूर लोकसभा क्षेत्र में एक चुनाव प्रचार के दौरान अपने चाचा शरद पवार पर बड़ा आरोप लगाया है. अजित पवार ने कहा कि अगर मैं शरद पवार का बेटा होता तो मुझे मौका मिलता. लेकिन साहब का बेटा न होने के कारण ही मुझे अवसर नहीं मिला. उन्होंने सवाल भी उठाया कि आखिर यह कौन-सा न्याय है? हालांकि अजित पवार ने ये भी कहा कि पवार साहब हमारे भगवान हैं, लेकिन 80 साल की उम्र के बाद उन्हें नए लोगों को मौका देना चाहिए.

महाराष्ट्र के शिरूर लोकसभा क्षेत्र में एनसीपी अजित गुट के प्रत्याशी शिवाजीराव अधराव पाटिल के समर्थन में प्रचार करने आए अजित पवार ने भावुक होकर अपना ये दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि अगर मैं उनका बेटा होता तो शायद अलग ही बात होती.

मैं कब तक इंतजार करता?

जनसभा को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि हमने काम करने में कोई कोताही नहीं की. दिन-रात मेहनत की. पूरे जिले का शिद्दत से ख्याल रखा है. इसमें कोई संदेह नहीं कि शरद पवार हमारे भगवान हैं, लेकिन हर किसी का अपना समय होता है. उन्होंने कहा कि अब मेरी उम्र भी 60 साल हो गई है, मैं कब तक इंतजार करूं? क्या हमें कभी मौका मिलना चाहिए या नहीं?

अघाड़ी पर पवार का निशाना

अजित पवार ने कहा कि मुझे अपना काम करना अधिक पसंद है. जब एक बार कुछ ठान लेता हूं तो उसे करके ही रहता हूं. अब देखिए कि बारामती कितना बदल गया है. कोई भी आकर यहां का विकास देख सकता है.

इस दौरान अजित पवार ने महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार अमोल कोल्हे के लगाए गए आरोपों पर भी पलटवार किया है. अजित पवार ने कहा कि यहां कुछ भी कहकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. अजित पवार ने दावा किया कि महाराष्ट्र में हमारी युति जीत रही है और केंद्र में फिर से मोदी सरकार बन रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here