अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्से में वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश

अरुणाचल प्रदेश में भारतीय नौसेना का हेलीकॉप्टर एमआई-17 क्रैश हो गया है। यह हादसा पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में हुआ। हेलीकॉप्टर में दो पायलट और तीन क्रू सदस्य थे और सभी सुरक्षित हैं।

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय हेलीकॉप्टर इलाके की गश्ती कर रहा था। हादसे की वजह क्या थी, यह जानने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि बीते महीने ही मध्य प्रदेश के भिंड में एयरफोर्स का मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान के क्रैश होने से पहले ही चीफ पायलट अभिलाष पैराशूट से सुरक्षित बाहर निकल आए थे।

सितंबर माह में ही जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पटनीटॉप के पास भी आर्मी हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here