भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच फिक्सिंग के आरोपों को ICC ने किया खारिज

टरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच फिक्सिंग के आरोपों को खारिज कर दिया है। वहीं पांच सट्‌टेबाजों को भी सबूतों के अभाव में क्लीन चिट दे दी है। 2018 में अल जजीरा TV ने क्रिकेट में फिक्सिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया था। मामला सामने के बाद ICC ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी थी। तीन साल तक मामले की जांच करने के बाद ICC ने अपने रिपोर्ट में फिक्सिंग के आरोपों को नकार दिया है और कहा है कि जिन लोगों के नाम सामने आए थे, उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।

क्या है मामला
दरअसल अंतरराष्ट्रीय समाचार चैनल अल जजीरा ने साल 2018 में एक डॉक्यूमेंट्री में क्रिकेट फिक्सिंग के मामले का खुलासा किया था। TV ने कुछ सटोरियों के हवाले से यह दावा किया था कि लगातार दो साल के अंदर भारत में खेले गए दो मैचों में फिक्सिंग हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच में और 2017 में रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में फिक्सिंग हुई थी। एक सट्टेबाज ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से संपर्क किया था। चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारत को जीत मिली थी। जबकि रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ रहा था। चैनल ने यह भी दावा किया था कि 2011 से 2018 के बीच 15 मैचों में फिक्सिंग को अंजाम दिया गया था।

ICC ने कहा- मैच फिक्सिंग की बात साबित नहीं हुई
ICC की ओर से जारी बयान में कहा गया कि TV के दावे की जांच की गई। TV की ओर से किए गए सभी दावों के विभिन्न पहलुओं की जांच की गई, लेकिन फिक्सिंग के आरोप की पुष्टि नहीं हो पाई। बयान में कहा गया है कि जांच कमिटी में शामिल अधिकारियों ने कहा कि गया कि जिस चीज को लेकर फिक्स कहा गया, उसमें कहीं ऐसा कुछ नहीं हुआ कि जिसे फिक्स कहा जा सके। कमिटी ने TV रिपोर्ट के दावे में जिन पांच सटोरियों का नाम लिया था, उन्हें भी चिट दे दी और कहा कि उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here