आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ टेस्ट में नंबर वन बनी टीम इंडिया

आईपीएल 2023 के बीच टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम शीर्ष पर पहुंच गई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है। टेस्ट रैंकिंग में हुआ बदलाव सभी फैंस के लिए चौकाने वाला है, क्योंकि सभी बड़ी टीमों के खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं। दरअसल, आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग के आंकलन के लिए शामिल की गई सीरीजों में बदलाव किया है। अब 2019 से 2020 के बीच हुईं सीरीज को आईसीसी रैंकिंग के लिए की गई गणना में शामिल नहीं किया गया है। 

आईसीसी ने टेस्ट में सभी टीमों की ताजा रैंकिंग मई 2020 के बाद होने वाली सीरीजों के परिणाम के आधार पर निकाली है। इसमें मई 2020 से मई 2022 तक होने वाली सीरीजों के परिणामों को 50 फीसदी महत्व दिया गया है, जबकि मई 2022 के बाद होने वाली सीरीज के परिणामों को 100 फीसदी महत्व दिया गया है। 

आईसीसी का पैमाना बदलने के बाद भारत के पास 119 से 121 अंक हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया को पीछे करके टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के अंक 122 से घटकर 116 हो गए हैं। 

भारत को क्यों मिला फायदा
आईसीसी ने मई 2019 से मई 2020 के बीच हुई टेस्ट सीरीज को अपनी गणना से हटा दिया है। इस वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज का परिणाम भी अब रैंकिंग की गणना में शामिल नहीं किया गया है। यह सीरीज भारत 2-0 से हारा था। इसी वजह से इसके हटने से भारत को तीन अंक का फायदा हुआ है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इसी दौरान अपने घर में पाकिस्तान को 2-0 और न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था। इन दोनों सीरीज के परिणाम गणना से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को छह अंक का नुकसान हुआ है। 

टीम इंडिया 14 महीने पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची है। भारत आखिरी बार दिसंबर 2021 में एक महीने के लिए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर था। ऑस्ट्रेलियाई टीम सात जून से द ओवल में भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेगी। 

इंग्लैंड तीसरे स्थान पर बना हुआ है। बाकी टीमों की रैंकिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, इंग्लैंड की एशेज हार अब गणना से बाहर हुई है। ऐसे में दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के साथ उसका फासला कम हुआ है। 

पुरुषों की टी20ई टीम रैंकिंग में, भारत ने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जिससे दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड पर उसकी बढ़त छह से आठ अंकों की हो गई है। न्यूजीलैंड पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा सीरीज के बाद वनडे टीम रैंकिंग का वार्षिक अपडेट 10 मई को किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here