ICSE ISC Board Results 2021 : जारी हुआ आईसीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) शनिवार को आईसीएसई (कक्षा 10वीं) और आईएससी (कक्षा 12वीं) के दोपहर तीन बजे परिणाम जारी कर दिए। जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था,वे अब सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब बोर्ड ने आईसीएसई और आईएससी के विद्यार्थियों का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया है।

सीआईएससीई द्वारा जारी परिणामों के मुताबिक, आईसीएसई (कक्षा 10वीं) का कुल पास प्रतिशत 99.98% रहा है। आईसीएसई परिणाम में, लड़कियों और लड़कों दोनों ने 99.98 फीसद पास प्रतिशत हासिल किया है। जिसमें 54.14 प्रतिशत लड़के और 45.86 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं। आईएससी (कक्षा 12वीं) पास प्रतिशत 99.76 फीसद है। आईएससी के लिए, लड़कों और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमश: 99.86 और 99.66 फीसद रहा।

इस वर्ष आईसीएसई परीक्षा में 219,499 और आईएससी में 94,011 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस वर्ष भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से आईएससीई और आईएससी के परीक्षाओं को रद्द करने और मूल्यांकन नीति के हिसाब से परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया। सीआईएससीई ने कहा है कि इस वर्ष आंसर शीट की रीचेकिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी।

ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट

स्टेप 1: छात्र cisce.org या results.cisce.org पर जाएं।
स्टेप 2: ‘Results 20211’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आईसीएसई/आईएससी 2021 पर क्लिक करें।
स्टेप 4: कैप्चा में अपना रोल नंबर, टेक्स्ट टाइप करें।
स्टेप 5: परिणाम दिखाई देगा, डाउनलोड करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here