आईईएस और आईएसएस परीक्षा के नतीजे किए गए घोषित, अभय जोशी बने टॉपर

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित इंडियन इकॉनोमिक सर्विस (Indian Economic Service) और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (Indian Statistical Service) के लिए परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. सोमवार को आयोग ने आईईएस (IES) और आईएसएस (ISS) की परीक्षाओं का परिणाम जारी किया. इंडियन इकॉनोमिक सर्विस (Indian Economic Service) की परीक्षा में अभय जोशी (Abhay Joshi) ने टॉप किया तो वही इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (Indian Statistical Service) की परीक्षा में अमित कुमार (Amit Kumar) ने पहला स्थान हासिल करने में बाजी मारी.

खबर में खास-

  • 16 से 18 जुलाई को हुई थी लिखित परीक्षा
  • 29 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच इंटरव्यू
  • IES के 15 औऱ ISS के 11 पदों पर भर्ती
  • IES में अभय जोशी और ISS में अमित कुमार बने टॉपर

16 से 18 जुलाई को हुई थी लिखित परीक्षा

लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने 16 से 18 जुलाई 2021 के बीच इंडियन इकॉनोमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी.

29 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच इंटरव्यू

इसके बाद 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2021 के बीच पर्सनालिटी टेस्ट के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया था. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के संपन्न होने के बाद आयोग ने सोमवार (13 दिसंबर) को फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया.

IES के 15 औऱ ISS के 11 पदों पर भर्ती

बता दें कि सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इंडियन इकॉनोमिक सर्विस के कुल 15 पदों को भरा जाना था. जिसमें 7 जनरल, 1 EWS, 4 OBC, 2 SC और 1 ST के पद शामिल हैं. इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस के लिए कुल 11 पद हैं, जिसमें 4 जनरल कटेगरी के, 2 EWS, 3 OBC, 1 SC और 1 ST के पदों पर भर्ती होनी है.

IES में अभय जोशी और ISS में अमित कुमार बने टॉपर

सोमवार को आयोग (UPSC) द्वारा जारी फाइनल परीक्षा परिणाम में इंडियन इकॉनोमिक सर्विस (IES) में अभय जोशी (Abhay Joshi) तथा इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) अमित कुमार (Amit Kumar) ने टॉप किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here