कांग्रेस सरकार आई तो खत्म कर देगी किसान सम्मान निधि: जयंत

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने 2 मई को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा, कांग्रेस की सरकार आई तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को खत्म कर देगी। कांग्रेस किसानों का वोट तो लेना चाहती है, मगर उसके चुनावी घोषणापत्र में किसान सम्मान निधि का जिक्र नहीं है।

सादाबाद के छाबी मियां के बाग में भाजपा प्रत्याशी अनूप प्रधान के समर्थन में चुनावी जनसभा में जयंत चौधरी ने कहा कि हमने विपक्षी दल के रूप में एक बार कहा था, किसान की लागत बढ़ गई है, उसकी निधि में वृद्धि की जाए। यही विपक्षी पार्टी का काम होता है। उन्होंने कहा, मैंने कांग्रेस के घोषणा पत्र की एक-एक लाइन पढ़ी है। कांग्रेस महिलाओं, छात्रों को योजनाओं का लाभ देगी। लेकिन लाभ देने से पहले जीएसटी से कटौती करेगी या अन्य स्थानों से वसूली करेगी।विज्ञापन

जयंत चौधरी ने कहा, पहले योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को नहीं मिलता था, आज 10 साल में यह अंतर आया है। यूपीए-2 में चौधरी अजित सिंह बहुत छोटे कार्यकाल के लिए मंत्री रहे थे, मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। उस समय यह प्रस्ताव बनाया गया था कि सीधे लाभार्थी के खाते में लाभ को पहुंचाया जाए, लेकिन उस समय निर्णय लेने की इच्छाशक्ति नहीं थी, क्षमता नहीं थी। जब से भाजपा की मोदी सरकार आई, तब से लाभार्थियों को सीधे लाभ मिलना शुरू हुआ। 
विज्ञापन

मंच पर स्वागत

नरेंद्र मोदी सीधे निर्णय लेते हैं, उनके अंदर निर्णय लेने की क्षमता है। पीएम मोदी जो निर्णय लेते हैं, वह सरकार की नीति बन जाती है। इसी क्षमता की वजह से आज आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना समेत कई योजनाएं संचालित हो रही हैं, उनका लाभ सीधे लाभार्थी को मिल रहा है। उन्होंने कहा, चौधरी साहब तो कहते थे कि किसान के बेटे को आरक्षण मिलना चाहिए।जयंत चौधरी ने कहा, कांग्रेस कहती है कि भाजपा आएगी तो संविधान खत्म हो जाएगा, आरक्षण खत्म हो जाएगा। सामाजिक न्याय की लड़ाई जो चौधरी चरण सिंह ने लड़ी है, ऐसी लड़ाई किसी ने नहीं लड़ी है। मैं प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से कहता हूं, बाबा साहेब द्वारा स्थापित संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे और न ही होने देंगे। यह आपके वोट को दबाने की कोशिश हो रही है।
जनसभा
यह रहे मंच पर मौजूद
सादाबाद विधायक प्रदीप कुमार सिंह गुड्डू चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी संजय निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी केशव देव, हाथरस विधायक अंजुला माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राना, विधान परिषद सदस्य योगेश नौहरवार, विधान परिषद सदस्य ऋषिपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र सिंंह गुरुजी, पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रभारी सत्यपाल सिंह, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, विधायक छर्रा रवेंद्रपाल सिंह, विधानसभा संयोजक प्रीति चौधरी, रालोद जिलाध्यक्ष अलीगढ़ कालीचरण, भाजपा जिलाध्यक्ष अलीगढ़ कृष्णपाल लाल, सादाबाद चेयरमैन हेमलता अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष हाथरस श्वेता दिवाकर, दीपू चौधरी आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here