अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो पीएम कौन होगा?: अमित शाह

झंझारपुर लोकसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब है कि बिहार में ‘जातिवाद’ को खत्म करना और योग्यता के आधार पर राजनीति की शुरुआत करना। पीएम मोदी की जीत निश्चित है। ऐसा होने वाला नहीं है लेकिन अगर ‘घमंडिया गठबंधन’, इंडी गठबंधन की जीत हुई, तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? क्या वे लालू यादव को प्रधानमंत्री बना सकते हैं? क्या स्टालिन या ममता बनर्जी इस देश को संभाल सकते हैं, क्या आप ‘राहुल बाबा’ के बारे में भी सोच सकते हैं?”

मोदी परिवारवाद और जातिवाद से लड़ रहे हैं
वहीं बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी परिवारवाद और जातिवाद से लड़ रहे हैं। तुष्टिकरण को समाप्त करने का काम मोदी जी ने किया। कांग्रेस और लालू जी कहते थे कि गरीबी हटाओ लेकिन गरीबी नहीं हटी। पिछले 10 साल में मोदी जी 80 करोड़ जनता को मुफ्त अनाज दिया। 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाने का काम किया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार थी कि आतंकी और नक्सली हमले लगातार होते थे। मोदी जी सरकार आई तो आतंकियों के घर में घुसकर मारने का काम किया। इंडी गठबंधन बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं। 

मोदी जी ने नक्सलवाद और आतंकवाद का सफाया कर दिया
गृह मंत्री ने कहा कि बिहार नक्सलवाद से पीड़ित था। सैकड़ों युवा मारे गए। मोदी जी ने नक्सलवाद और आतंकवाद का सफाया कर दिया। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई है। उन्होंने कहा कि चारा चरने वाली सरकार जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में काफी विकास हुआ। मैं अपील करता हूं कि गिरिराज सिंह जी को वोट देने का मतलब है कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना। इंडी गठबंधन के लोग कहते हैं तीन तलाक वापस लाएंगे। 370 वापस लाएंगे। राहुल बाबा जब तक भाजपा का एक भी कार्यकता जिंदा है तब तक यह सपना पूरा नहीं होने दिया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि इस बार 400 दीजिए, देश को दुनिया में नंबर वन बनाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here