बंगलूरू में शामिल हुआ रामनगर तो करुंगा भूख हड़ताल, कुमारस्वामी की डिप्टी सीएम को चुनौती

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के रामगनर को बंगलूरू में शामिल करने वाले विचार पर जेडीएस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह डीएलएफ समेत रॉबर्ट वाड्रा की संपत्तियों तो बचाने का उपाय है। 

उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा, ‘अगर रामनगर को बंगलूरू में शामिल किया जाता है तो मैं उन्हें चुनौती दूंगा। अपने आखिरी दम तक मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगा। मैं रामनगर के लोगों से अनुरोध करूंगा की वे इस लड़ाई में मेरा समर्थन करें।’

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हाल ही में घोषणा की थी कि कनकपुरा भविष्य में बंगलूरू का हिस्सा होगा। इसी के बाद विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, विवाद यह है कि कनकपुरा को रामनगर जिले का हिस्सा रहना चाहिए या राज्य की राजधानी बंगलूरू में शामिल किया जाना चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here