SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबरः ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस हुई बहाल

देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक( एसबीआई) की  ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं बहाल हो गई हैं. बता दें कि मंगलवार को ऑनलाइन बैंकिंग की सेवा पूरी तरह ठप हो गई थी. इस बारे में एसबीआई द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई थी.

एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था कि, ‘ कनेक्टिविटी के कारण ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज को इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम अपने कस्टमर्स से ये अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ बने रहें. हमे उम्मीद है कि जल्द ही सामान्य सेवाएं शुरू हो जाएंगीं. आपको हुई असुविधा के लिए खेद है’. गौरतलब है कि सेवा ठप पड़ने से  एसबीआई के एटीएम और पीओएस के अलावा बाकी सभी चैनल भी काफी प्रभावित हुए थे.  फिलहाल सेवा शुरू कर दी गई है और एटीएम भी ठीक से काम कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here