इमरान ने की भारत की तारीफ, मरियम नवाज बोली- तो वही चले जाओ

भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान अपने ही घर में घेरे जा रहे हैं. इस पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने इमरान खान को जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि अगर इमरान खान इतना ही भारत पसंद है तो उन्हें भारत ही चले जाना चाहिए. आपको बता दें कि भारत की मोदी सरकार ने शनिवार को पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइड ड्यूटी घटाई है. साथ ही सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देने का भी फैसला किया. 

भारत सरकार के इस फैसले पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा है कि बाहरी दबावों को अनदेखा करके वहां फैसले जनता के हित में लिए जाते हैं. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने ट्वीट किया कि क्वोड का हिस्सा होने के बावजूद भारत ने अमेरिका के दबाव को दरकिनार करके रूस से कम कीमत पर कच्चा तेल खरीदा. भारत ने आम लोगों को राहत देने के लिए यह निर्णय लिया.

इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार भी एक आजाद विदेशी नीति के साथ यही करने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के लिए पाकिस्तान का हित ही सर्वोपरि था, लेकिन बदकिस्मती से देश के मीर जाफर और मीर सादिक जैसे लोगों ने बाहरी दबाव के सामने घुटने टेक दिए और सत्ता को बदल दिया. अब ये बिन पेंदी के लोटे की तरह इधर से उधर जा रहे हैं और अर्थव्यवस्था नियंत्रण से बाहर चली गई है.

उन्होंने अपने ट्वीट में दक्षिण एशिया सूचकांक की रिपोर्ट को भी टैग किया और कहा कि रूस से कम कीमत पर तेल खरीदने के बाद भारत सरकार ने पेट्रोल के दाम साढ़े नौ रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम सात रुपये प्रति लीटर घटा दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here