लद्दाख में मैंने देखा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर रखा है- राहुल गांधी

मुंबई में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से लद्दाख को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चीन ने भारत के जमीन पर कब्जा किया है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैंने लद्दाख में एक सप्ताह बिताया। मैं पैंगोंग झील के ठीक सामने गया जहां चीनी हैं। मेरी विस्तृत चर्चा हुई, संभवतः यह सबसे विस्तृत चर्चा है जो लद्दाख के बाहर किसी भी राजनेता ने लद्दाख के लोगों के साथ की है। उन्होंने मुझे स्पष्ट रूप से बताया कि चीनियों ने भारतीय जमीन ले ली है। उन्होंने मुझे स्पष्ट रूप से बताया कि पीएम इस तथ्य के बारे में झूठ बोल रहे हैं कि चीनियों ने भारतीय जमीन नहीं ली है। 

कांग्रेस नेता ने आगे दावा किया कि लद्दाख का हर एक व्यक्ति जानता है कि भारत के लोगों और लद्दाख के लोगों को भारत सरकार ने धोखा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और चीनियों के बीच स्पष्ट रूप से समझौता हो गया है। सरहदों पर साफ तौर पर बदलाव दिख रहा है। हमारे चरवाहों ने खुद हमें बताया कि उन्हें उन क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है जहां उन्हें अनुमति दी गई थी…लद्दाख में जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है। 

विपक्षी बैठक पर राहुल ने क्या कहा

वहीं, विपक्षी बैठक पर राहुल ने कहा कि आज दो बहुत बड़े कदम उठाए गए। अगर इस मंच पर पार्टियां एकजुट हो गईं तो बीजेपी के लिए चुनाव जीतना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि हमारे सामने कार्य सबसे कुशल तरीके से एक साथ आने का है। एक समन्वय समिति का गठन और सीट-बंटवारे पर चर्चा में तेजी लाने का निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दो कदम हैं कि भारतीय गठबंधन भाजपा को हरा दे…प्रधानमंत्री और एक व्यवसायी के बीच सांठगांठ हर व्यक्ति के सामने है…मुझे विश्वास है कि इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराएगा। इस गठबंधन में असली काम इस गठबंधन के नेताओं के बीच बनने वाले रिश्ते हैं। पिछली दो बैठकों ने तालमेल बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत बड़ा काम किया है कि हम सभी एक होकर काम करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here