बुली बाई ऐप मामले में अदालत ने मुख्य आरोपी नीरज को न्यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई: बुली बाई ऐप मामले (Bulli Bai App Case) में मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई (Neeraj Bishnoi) को दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह मामला कथित ‘नीलामी’ के लिए कुछ महिलाओं की तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट करने से जुड़ा है। 

इस मोबाइल ऐप का डेवलपर कथित तौर पर बिश्नोई है। दिल्ली पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में बिश्नोई को इसी तरह के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था। लेकिन बाद में मुंबई पुलिस ने बुली बाई ऐप मामले में पूछताछ के लिए बिश्नोई को अपनी हिरासत में ले लिया था। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

बुल्ली बाई ऐप मामले के मुख्य साजिशकर्ताओं में कथित तौर पर शामिल नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस ने असम से गिरफ्तार किया था। ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म ‘गिटहब’ पर मौजूद ‘बुल्ली बाई’ ऐप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें ‘नीलामी’ के लिए डालने की शिकायतें सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

इस मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल करीब छह लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इसके पहले इस मामले में विशाल झा, मयंक रावत, श्वेता सिंह, नीरज सिंह और ओमकारेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here