दिल्ली शराब घोटाले मामले में के. कविता से 9 घंटे हुई पूछताछ, ईडी ने 16 मार्च को फिर बुलाया

नई दिल्ली. दिल्ली शराब घोटाले के मामले में ईडी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के. कविता से शनिवार को पूछताछ की. उनसे 9 घंटे तक सवाल किए गए. पूछताछ खत्म होने के बाद कविता हैदराबाद के लिए रवाना हो गई हैं. एजेंसी ने उन्हें 16 मार्च को एक फिर पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए समन दिया है. के. कविता को ईडी के सवालों का करीब 9 घंटे तक सामना करना पड़ा और इसमें 1 घंटे का उन्हें लंच ​ब्रेक भी दिया गया.

गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी सरकार के तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हो चुके हैं. जांच की आंच कई नेताओं तक पहुंच रही है और इसी की जद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के. कविता भी हैं. पूछताछ के दौरान ईडी ने कविता के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं. जानकारी के मुताबिक जब ईडी ने उसने मोबाइल फोन मांगे तो उन्होंने बताया कि फोन घर पर हैं. इसके बाद एजेंसी ने कविता के सुरक्षाकर्मियों को घर भेजकर फोन मंगवाए और उन्हें जब्त कर लिया.

कविता की गिरफ्तारी की जताई थी आशंका
इस मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के सेक्शन 50 के तहत कविता का बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है. उनके ED के दफ्तर पहुंचने से पहले KCR ने कहा था कि उन्हें आशंका है कि ED उनकी बेटी को गिरफ्तार कर सकती है, इसलिए उन्होंने अपने बेटे केटीआर और तेलंगाना सरकार में मंत्री टी हरीश राव को दिल्ली भेजा है.

ईडी की पूछताछ पर सियासी पारा गर्म
के. कविता से ईडी की पूछताछ पर सभी की नजरें बनी हुई थीं. कविता सुबह जब ईडी दफ्तर के लिए निकलीं थी तब बीआरएस समर्थकों ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की थी. दिल्ली स्थित केसीआर के आवास पर पार्टी के नेताओं, सांसदों और विधायकों का जमावड़ा देखा गया. पूछताछ को लेकर अभी कविता ने खुलकर कुछ नहीं कहा है. इसके पहले वह इसे उनका राजनीतिक उत्पीड़न बता चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here