देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,793 केस मिले, 27 की जान गई

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़ी है. भारत में मंगलवार को 11793 नए मरीज मिले हैं. जबकि 27 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले सोमवार को 21 मरीजों की जान गई थी और 17 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए थे. बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना केस के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 11,793 नए केस दर्ज किए, जो सोमवार की तुलना में 30.9% कम हैं. देश में कुल 4,34,18,839 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. आज देशभर में सबसे ज्यादा मरीज केरल में मिले हैं. महाराष्ट्र में थोड़ी राहत मिली है. बीते 24 घंटे में केरल में 3206 मरीज मिले हैं. जबकि महाराष्ट्र में 2,369, तमिलनाडु में 1,461, दिल्ली में 628 और कर्नाटक में 617 केस मिले हैं.

भारत में रिकवरी रेट 98.57 फीसदी हो गया

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 70.23% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, इनमें अकेले केरल में 27.19% नए मरीज मिले हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 27 मौतें हुईं हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई है. हालांकि, भारत में रिकवरी रेट अब 98.57 फीसदी हो गया है.

भारत में कुल 96,700 एक्टिव केस

पिछले 24 घंटे में कुल 9,486 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देशभर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,27,97,092 हो गई है. भारत में कुल 96,700 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 2,280 एक्टिव केस बढ़े हैं. 

24 घंटे में 3,03,604 लोगों के सैंपल की जांच

वहीं, देशभर में पिछले 24 घंटे में कुल 19,21,811 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब तक कुल 1,97,31,43,196 वैक्सीनेशन हो गया है. बीते 24 घंटे में 3,03,604 लोगों का कोरोना सैंपल लेकर जांच की गई.

इससे पहले सोमवार को देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. खासतौर पर मुंबई में संक्रमण की रफ्तार तेज देखने को मिल रही है. वहीं, शनिवार को 15,940 नए केस सामने आए थे. जबकि 20 लोगों की कोरोना से जान चली गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here