देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,68,063 नए संक्रमित मिले

भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1,68,063 नए केस मिले हैं. हालांकि, यह थोड़ा राहत की बात है. दरअसल, सोमवार को तुलना में 6.5% कम केस आए हैं. सोमवार को देश में कोरोना के 1.79 लाख केस सामने आए थे. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 3,58,75,790 केस सामने आ चुके हैं. देश में ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 4,461 हो गए हैं.

भारत में सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. यहां पिछले 24 घंटे में  33,470 केस सामने आए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 19,286 केस, दिल्ली में 19,166 , तमिलनाडु में 13,990 में, कर्नाटक में 11,698 केस सामने आए हैं. 

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 277 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में मिले कुल केसों में 58.08%  नए केस इन्हीं 5 राज्यों से मिले हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में अकेले 19.92% केस मिले हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 277 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना महामारी से भारत में 4,84,213 जान गंवा चुके हैं. 

पिछले 24 घंटे की बात करें, तो सबसे ज्यादा मौतें केरल (166) में हुईं. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना से 17 लोगों की जान गई. देश में रविवार को 69,959  मरीज ठीक हुए. अब तक 3,45,70,131 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 

देश में एक्टिव केस 8,21,446  हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 97,827 मामलों का इजाफा हुआ है. वहीं, वैक्सीन की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में 92,07,700 डोज लगाई गईं. अब तक देश में 152 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here