देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,059 नए मामले सामने आए, 78 की मौत

देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है और कोरोना के एक्टिव केस में गिरावट जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12059 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11805 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 78 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना से 154996 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल देश में कोरोना के 148766 सक्रिय केस हैं।

देश में अभी तक कोरोना से 10826363 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमे से 10522601 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 16 फरवरी को देश में कोरोना वायरस के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। इस अभियान के तहत देश में अभी तक कुल 5775322 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि अभी तक 28 लोगों को कोरोना का टीका लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमे से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन मरने वालों की मौत की वजह कोरोना नहीं है बल्कि कुछ और वजहे हैं।

13 राज्यों में 60 से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमे बिहार में सर्वाधिक 76.6फीसदी, मध्य प्रदेश में 76.1 फीसदी टीकाकरण अभियान पूरा हो चुका है। यह वैक्सीन फिलहाल हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जा रही है। दिल्ली, पंजाब सहित 12 राज्यों में अभी 40 फीसदी टीकाकरण का काम पूरा हो सका है। वहीं त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मिजोरम, केरल, राजस्थान, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप और छत्तीसगढ़ में 60 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here