बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 10,126 नए केस आए, 332 की मौत

देश में कोविड के नए मामलों में हर रोज उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,126 नए मामले आए, 11,982 रिकवरी हुईं और 332 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में पिछले 24 घंटों में आए मामलों में केरल में कल आए कोरोना वायरस के 5,404 मामले और 80 मौतें शामिल हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में 10,126 नए मामले 266 दिनों में सबसे कम केस हैं। जबकि सक्रिय केस 1,40,638 पर खड़ा है जो कि 263 दिनों में सबसे कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रिकवरी रेट अब 98.25% है।

पिछले 24 घंटे में 59,08,440 टीकाकरण हुआ। अब तक कुल 1,09,08,16,356 टीकाकरण हो चुका है। रिकवरी रेट 98.25 फीसदी है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। दैनिक पोजिटिविटी रेट 0.93% है जो कि पिछले 36 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। साप्ताहिक पोजिटिविटी रेट 1.25 फीसदी है जो कि पिछले 46 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है।

कुल मामले: 3,43,77,113
सक्रिय मामले: 1,40,638
कुल रिकवरी: 3,37,75,086
कुल मौतें: 4,61,389
कुल वैक्सीनेशन: 1,09,08,16,356

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here