यूपी चुनाव में 47,866 अवैध शराब ठिकानों पर छापेमारी, 4474 मुकदमें दर्ज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आबकारी विभाग के विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अभी तक अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध 47,866 ठिकानों पर छापेमारी में 4474 मुकदमे दर्ज किए गए।

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने रविवार को यह बताया कि प्रदेश में चुनाव के दौरान अवैध रूप से बेचे जाने वाले शराब के विरुद्ध 05 जनवरी से अभियान चल रहा है। इसमें विभिन्न जनपदों में अभी तक 142211 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। 381742 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया है।

उन्होंने बताया कि मथुरा में रोड चेकिंग के दौरान एक हजार पेटी अवैध शराब की बरामद की गई और उसे जब्त कर लिया गया। मथुरा की तरह ही विभिन्न जनपदों में वाहन चेकिंग की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों पर तैनात आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान में एवं छापेमारी में 1761 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं और 60 वाहनों को भी जब्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here