उत्तराखंड में मंत्री का आई-फोन शपथ समारोह में ‘गायब’, फेसबुक पर लिखा- फोन आए तो रहें सावधान!

उत्तराखंड सरकार में बुधवार को शपथ लेने वाले मंत्री सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna) के साथ अजीब वाकया हुआ. राजधानी देहरादून (Dehradun News) स्थित परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनका मोबाइल फोन ही गायब हो गया. इस बाबत उन्होंने सोशल मीटिया पर पोस्ट कर जानकारी दी.

उन्होंने लिखा- “जरूरी सूचना आज देहरादून परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मेरा मोबाइल फोन (IPhone 13) कहीं गिर गया है. ऐसे में अगर आप में से किसी को भी मोबाइल मिलता है तो आप मेरे फेसबुक पेज पर मुझसे संपर्क करें. अगर मेरे कांटेक्ट नंबर से किसी के पास कोई भी कॉल आता है तो कृपया सावधानी बरतें.”

बता दें सौरभ बहुगुणा सितारगंज विधानसभा से विधायक चुने गए हैं. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के सबसे छोटे बेटे  सौरभ बहुगुणा के दादा हेमवती नंदन बहुगुणा पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

गौरतलब है कि बुधवार को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम और अन्य 8 विधायकों-  धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्या, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल, चंदन राम दास और सतपाल महाराज को कैबिनेट मंत्री पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here