इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं बढ़ी: एक और स्कूटर में लगी आग

इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर सवाल गहराते जा रहे हैं। ताजा मामला तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के औद्योगिक केंद्र होसुर का है। यहां शनिवार को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। 

स्कूटर के मालिक बेंगलुरु में एक निजी फर्म में पर्यवेक्षक हैं। शुक्र हैं वे इस घटना में बाल-बाल बच गए। 

पुलिस ने बताया कि होसुर के रहने वाले सतीश कुमार ने देखा कि उनके स्कूटर में सीट के नीचे अचानक आग लग गई। इस अप्रत्याशित घटना से सकपकाए सतीश स्कूटर से कूद गए। देखते ही देखते वाहन आग की लपटों में घिर गया। जिसके बाद राहगीर आग बुझाने में उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े। लेकिन तब तक वाहन जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।

सतीश ने पिछले साल इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को खरीदा था। 

EV Fire in Nashik

हाल के दिनों में हुई ऐसी कई घटनाएं 
हाल ही में ईवी में आग लगने की घटनाओं में Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक), Pure EV (प्योर ईवी) और Jitendra EV Tech (जितेंद्र ईवी टेक) के वाहन भी शामिल हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अचानक से आग लगना चिंता का विषय बन गया है। दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने की घटनाओं के बीच, सरकार ने कहा है कि जब तक इन मामलों की जांच नहीं हो जाती तब तक नए इलेक्ट्रिक वाहनों की लॉन्चिंग नहीं की जाएं। 

इस तरह की घटनाओं की एक कड़ी में, मार्च में वेल्लोर जिले में एक पिता और उसकी बेटी की दम घुटने से मौत हो गई थी। उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार्जिंग के दौरान विस्फोट के कारण हुए धुएं में दम घुटने से उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद तिरुचिरापल्ली जिले के मणप्पराई में एक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन में आग लग गई।

इस महीने की शुरुआत में तेलंगाना में घर में चार्जिंग के लिए रखी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Pure EV Scooter Fire

पिछले हफ्ते, 19 अप्रैल को तेलंगाना के निजामाबाद जिले में Pure EV (प्योर ईवी) के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में आग लग गई थी, जिसमें एक 80 वर्षीय व्यक्ति की जलने से मौत हो गई थी। इस घटना में भी कथित तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर के अंदर चार्ज किया जा रहा था।

इस घटना पर इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता PURE EV ने गहरा खेद व्यक्त करते हुए एलान किया था कि उसने निजामाबाद और चेन्नई में अपने 2,000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को वापस मंगाने का फैसला किया है।  

ओला इलेक्ट्रिक S1 Pro स्कूटर में लगी आग

एक शख्स ने खुद लगाई आग
26 मार्च को पुणे में ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो स्कूटर में आग लग गई थी। हालांकि इस महीने तमिलनाडु के अंबुर में अपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के परफॉर्मेंस से निराश एक व्यक्ति ने उसमें पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उस शख्स का कहना था कि उसने अपने ई-स्कूटर में इसलिए आग लगा दी क्योंकि जब उसने शिकायत की कि उसके वाहन ने 50 किमी के बाद काम करना बंद कर दिया है, तो निर्माताओं ने समय पर मदद नहीं भेजी। अपने ही स्कूटर को आग लगाने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Nitin Gadkari

गडकरी की चेतावनी
बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं पर चिंतित केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि लापरवाही करने वाली कंपनियों को दंडित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक विशेषज्ञ पैनल की रिपोर्ट मिलने के बाद सभी खराब वाहनों को वापस मंगाने का आदेश दिया जाएगा। मामले की जांच के लिए गठित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here