राजस्थान में आयकर विभाग की छापेमारी, 40 जगहों पर रेड

राजस्थान के बड़े कारोबारी समूह पर आयकर ने रेड मारी है. इसी के चलते बीकानेर और नोखा में 40 ठिकानों पर छापेमारी की और तीनों समूह पर 
कार्रवाई की जा रही है, जिसमें सट्टेबाजी, नगद लेनदेन से जुड़े मामले हैं. 

बीकानेर शहर में तायल ग्रुप और राठी ग्रुप पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, नोखा में झंवर ग्रुप पर छापेमारी की जा रही है. इस बड़ी कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में धनराशि लेनदेन के दस्तावेज मिले हैं. 

इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी मिलने की सूचना मिली है. वहीं, इसी के चलते मिले दस्तावेजों की जांच के दौरान कई बड़े खुलासे होने का उम्मीद जताई जा रही है. इस आयकर विभाग की कार्रवाई से बाकी के कारोबारी समूह में खलबली मच गई है. इस छापेमारी को लेकर आयकर विभाग अलर्ट मोड़ में नजर आ रहा है और इसमें 250 से अधिक सदस्यों की टीम एक्शन में है.  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here