भारत और इंग्लैंड: स्टेडियम के बाहर जाम में फंसी एंबुलेंस

इकाना स्टेडियम के बाहर शहीद पथ पर मैच शुरू होने के बाद लंबा जाम लग गया। कमता की तरफ से कानपुर की ओर जा रही एंबुलेंस जाम में फंस गई। खास बात यह रही कि इतने बंदोबस्त के बाद भी कोई भी पुलिस या ट्रैफिक का सिपाही एंबुलेंस को जाम से बाहर निकालने के लिए नहीं आया। लोगों ने अपनी गाड़ियों को आगे-पीछे करके कार के लिए रास्ता बनाया। 

20 ओवर हुए खत्म 

भारत की पारी के 20 ओवर समाप्त हो चुके हैं। उसने तीन विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 44 और केएल राहुल 16 रन बनाकर नाबाद हैं। रोहित अपने 54वें अर्धशतक के करीब हैं। उन्होंने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी कर ली है।

पिच पर नहीं छोड़ी गई है घास

टीम इंडिया में खास
बल्लेबाजी
विराट कोहली- पांच मैच में 118 की औसत से 354 रन
रोहित शर्मा- पांच मैच में 62.20 की औसत से 311 रन
केएल राहुल- पांच मैच में 177 की औसत से 177 रन (अभी तक नाबाद)

गेंदबाजी
बुमराह- पांच मैच में 16.27 की औसत से 11 विकेट
कुलदीप- पांच मैच में 29.62 की औसत से आठ विकेट
जडेजा- पांच मैच में 27.14 की औसत से सात विकेट

इंग्लैंड में खास
बल्लेबाजी
डेविड मलान- पांच मैच में 44 की औसत से 220 रन
जो रूट- पांच मैच में 35 की औसत से 175 रन

गेंदबाजी
टोप्ली- तीन मैच में 22.87 की औसत से आठ विकेट
आदिल राशिद- पांच मैच में 38.50 की औसत से छह विकेट

पिच रिपोर्ट और मौसम
इकाना स्टेडियम की पिच नंबर चार को मुकाबले के लिए चयनित किया गया है। पिच पर नाममात्र घास छोड़ी गई है। पूर्व के मुकाबलों की तरह विकेट में अच्छा बाउंस देखने को मिलेगा, जिससे बल्लेबाजों को शाट खेलने में आसानी होगी। तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती एक घंटा मददगार हो सकता है, बाकी पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा रहने की उम्मीद है। अगर स्पिनर यहां सही दिशा में गेंद डालने में सफल रहे तो वे बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। मौसम की बात करे तो यहां पूरे 50 ओवर में का मैच होने की उम्मीद है। शाम को ग्राउंड में ओस होगी, जिससे क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम को थोड़ी परेशानी आ सकती है।

टीमें
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), सैम करन, गस ऐटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, लियम लिविंगस्टन, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here