मुंबई टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत, न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया

भारत ने मुंबई के वानखेड़े मैदान पर कीवी टीम को दूसरे मैच में 372 रन से   हराकर ये  टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है. पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था. आज के दिन की शुरुआत से ही जयंत यादव ने विकेट लेना शुरू कर दिया था. एक ही टप्पे पर गेंदबाजी करते रहे और कीवी बल्लेबाज ऑउट होते चले गए. कीवी टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो मिचेल और निकोलस ने ही कुछ दम दिखाया। भारत की ये अभी तक की सबसे बड़ी जीत है. सभी खिलाड़ियों ने शानदार काम करके दिखाया है. लाल मिट्टी के ग्राउंड का भारतीय गेंदबाजों ने अच्छे से किया है. भारत ने इस दूसरे मैच में पिच से जो मदद मिली है उसका शानदार फायदा उठाया है. हालांकि एजाज पटेल ने भारत की पहली पारी के सभी विकेट लेकर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी थी.

लेकिन जब भारत के गेंदबाज गेंदबाजी करने आए तो वो भी कहां पीछे रहने वाले थे. किसी भी विदेशी टीम को सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कर दिया. भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था, टीम इंडिया की तरफ से मयंक अग्रवाल ने शानदार 150 रन बनाए थे. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में ही 62 रनों पर सिमट गई थी. दूसरी पारी में भारत ने 276 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी. दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड सिर्फ 167 रन बना पाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here