भारत सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को वन ओशन समिट को संबोधित किया. ‘वन ओशन समिट’ के उच्च स्तरीय खंड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं महासागर के लिए इस महत्वपूर्ण वैश्विक पहल के लिए राष्ट्रपति मैक्रों (फ्रांस के राष्ट्रपति) को बधाई देता हूं. 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सभ्यता हमेशा से समुद्र से जुड़ी सभ्यता रही है. आज हमारी सुरक्षा और समृद्धि महासागरों से जुड़ी हुई है. भारत की पहल ‘इंडो-पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव’ का भी प्रमुख स्तंभ समुद्री संसाधन हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि भारत सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत ने हाल ही में तटीय क्षेत्र से प्लास्टिक और कचरे को साफ करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान चलाया गया, जिसमें युवाओं ने 13 टन प्लास्टिक कचरा एकत्र किया.

इस सम्मेलन में जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण कोरिया, जापान और कनाडा सहित कई अन्य राष्ट्राध्यक्षों और सरकारें संबोधित कर रही हैं. समिट का आयोजन फ्रांस 9-11 फरवरी तक संयुक्त राष्ट्र और विश्व बैंक के सहयोग से कर रहा है. शिखर सम्मेलन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्वस्थ और टिकाऊ समुद्री पारिस्थितिक तंत्र के संरक्षण और समर्थन की दिशा में ठोस कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here