भारत ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार जीता ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप

भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रचा है. टीम इंडिया (Team India) ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का जीता है. बांग्लादेश को 129 रनों से हराकर है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 277 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की टीम 3 विकेट गंवाकर 157 रन ही बना सकी.

इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2012 और 2017 में ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया था. फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए सुनील रमेश ने 63 गेंदों पर 136 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं भारतीय टीम के कप्तान अजय रेड्डी ने 50 गेंदों पर 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 278 रनों का टारगेट रखा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. टीम के लिए सलमान ने सबसे ज्यादा 66 गेंदों पर 77 रन बनाए. इसके अलावा बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया. बांग्लादेश की टीम अपने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 157 रन ही बना सकी और टीम भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 120 रनों से जीत लिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार खिताब को अपने नाम किया.  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here