भारत ने कनाडा के राजदूत को तलब किया, ‘सुरक्षा उल्लंघन’ को लेकर मांगा स्पष्टीकरण

कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने खालिस्तानी समर्थकों द्वारा प्रदर्शन किए जाने के मामले में भारत ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। भारत ने इसे लेकर भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को समन जारी किया है। समन में भारत सरकार ने भारतीय उच्चायोग के सामने अलगाववादी और कट्टरपंथी तत्व के प्रदर्शन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। बता दें कि हाल ही में कनाडा के टोरंटो स्थित उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था। सरकार ने शनिवार को हुई इस घटना पर कनाडा के उच्चायुक्त से स्पष्टीकरण मांगा है और सुरक्षा में लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की है। भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। 

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
समन में कहा गया है कि कनाडा को विएना सम्मेलन के प्रावधानों को याद रखना चाहिए। साथ ही कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सरकार ने उम्मीद जताई है कि कनाडा सरकार उनके उच्चायोग के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी ताकि वह आसानी से अपने काम कर सकें। 

उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को कनाडा में भारत के उच्चायुक्त को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था लेकिन खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के चलते उन्हें कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। यह कार्यक्रम सरे इलाके में ताज पार्क कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाना था, जिसमें भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। हालांकि बाद में सुरक्षा कारणों से इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। 

कनाडा में हिंदू मंदिरों पर बढ़े हमले
इतना ही नहीं मौके पर मौजूद भारतीय मूल के पत्रकार समीर कौशल पर प्रदर्शनकारियों ने हमला भी किया। बता दें कि कनाडा में हाल के समय में खालिस्तानियों की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। बीते दिनों खालिस्तान समर्थकों ने कई हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया। इसे लेकर भी भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा की सरकार के सामने विरोध दर्ज कराया था और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here