भारत में भी होंगे कार्बन न्‍यूट्रल एयरपोर्ट, सिंधिया बोले- इस दिशा में तेजी से हो रहा काम

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि भारत अपने एयरपोर्ट को भविष्य में कार्बन न्यूट्रल बनाने पर काम कर रहा है। वर्तमान परिस्थिति में सिंधिया का यह वक्तव्य काफी मायने रखता है। सिंधिया ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत निकट भविष्य में अपने हवाई अड्डों को कार्बन न्यूट्रल बनाने की दिशा में काम कर रहा है, ताकि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन उद्योग में एक जिम्मेदार देश के रूप में उभर सके। अपने वक्तव्य में सिंधिया ने यह भी कहा कि जिस तरीके से कोविड महामारी के बाद सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए भारत ने विमानन उद्योग में वापसी की है वह हमारी प्रतिबद्धताओं को दिखाता है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत और व्यापक योजना के तहत हमें इस बात पर भरोसा हैं कि विमानन के क्षेत्र में हम एक नए मानक को स्थापित करेंगे।

मॉन्ट्रियल में आईसीएओ कार्यालय मुख्यालय पहुंचने पर, सिंधिया का स्वागत भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया और भारत की प्रतिनिधि शेफाली जुनेजा ने किया। इससे पहले उन्होंने कनाडा-भारत व्यापार परिषद द्वारा आयोजित गोलमेज चर्चा में भाग लिया और भारत में नागरिक उड्डयन बाजार में उपलब्ध अवसरों के बारे में बात की। सिंधिया ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि कनाडा-भारत व्यापार परिषद द्वारा आयोजित एक आकर्षक गोलमेज चर्चा में भाग लिया, इसमें विमानन स्पेक्ट्रम उद्योग से जुड़े लोग भी मौजूद रहे। भारत में उपलब्ध अवसरों के बारे में बात की, जो विश्व स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते नागरिक उड्डयन बाजारों में से एक है।

भारत और कनाडा ने द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते के विस्तार पर बात की

भारत और कनाडा ने द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते के विस्तार पर चर्चा की। इससे दोनों देशों के बीच और उड़ानों के संचालन का रास्ता साफ होगा। केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अमेरिका और कनाडा के नौ दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अल्घाब्रा से बुधवार को मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अल्घाब्रा ने ट्वीट किया, ‘‘महामारी की शुरुआत में भारत में फंसे कनाडाई नागरिकों को वापस भेजने में भारत से हमें जो मदद की गई उसके लिए मैंने अपने भारतीय समकक्ष को निजी तौर पर आभार व्यक्त किया।’’ कनाडा की आबादी में भारतवंशी लोगों की अच्छी खासी संख्या है। अल्घाब्रा ने कहा कि कनाडा और भारत के लिए पारस्परिक महत्व वाले मुद्दों पर उनकी सिंधिया के साथ सकारात्मक बातचीत हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हमने हवाई परिवहन समझौते के विस्तार के बारे में बात की जिससे दोनों देशों के बीच और उड़ानों का संचालन हो सकेगा।’’ उन्होंने कहा कि अमृतसर तक उड़ान समेत दोनों देशों के बीच उड़ान सेवा के विस्तार के लिए वह और बातचीत करने को उत्सुक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here