‘कोविशील्ड’ की 4-5 करोड़ खुराक सबसे पहले भारत को मिलेंगी, अदार पूनावाला ने बताया पूरा प्‍लान

देश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। सभी को इंतजार है कि जल्‍द वैक्‍सीन आ जाए और इस जानलेवा महामारी से छुटकार मिले। इस बीच सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने सोमवार को ANI से बातचीत में कहा कि कुछ दिनों में कोरोना वैक्‍सीन के इस्‍तेमाल की मंजूरी मिल जाएगी और कंपनी ने पहले से 4 से 5 करोड़ कोविशील्‍ड वैक्‍सीन के डोज तैयार कर रखे हैं। उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार पर निर्भर करेगा कि उन्हें वैक्सीन की कितनी मात्रा और कितनी जल्दी चाहिए। एशिया के सबसे वैक्सीन बड़े निर्माता ने कहा कि जुलाई 2021 तक वैक्सीन के 30 करोड़ डोज तैयार करने का लक्ष्य है। उन्होंने आगे कहा कि 2021 के पहले छह महीनों में वैश्विक स्तर पर कमी देखने को मिलेगी और इसका कोई समाधान भी नहीं है। लेकिन अगस्त-सितंबर 2021 तक अन्य वैक्सीन निर्माता कंपनी भी टीके की आपूर्ति करने में सक्षम होंगे।

इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि भारत में कोरोना वायरस की रोकथाम के संभावित टीके को जनवरी में बाजार में उतारने की तैयारियां चल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय औषध नियामक की नजर ब्रिटेन के औषध नियामक पर है जो ऑक्सफोर्ड द्वारा निर्मित कोविड-19 के टीके को जल्द मंजूरी दे सकता है। भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट और फाइजर ने इस महीने की शुरुआत में अपने कोविड-19 टीकों के आपात इस्तेमाल के लिए भारत के औषध महा नियंत्रक (डीसीजीआई) को आवेदन दिया था। फाइजर निर्मित टीके को ब्रिटेन, अमेरिका और बहरीन समेत अनेक देश मंजूरी दे चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here