एलओसी पर अवैध निर्माण पर पाक को भारत की कड़ी चेतावनी

उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा के टीटवाल सेक्टर में एलओसी के करीब पाकिस्तानी सेना की ओर से किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य पर सेना ने आपत्ति जताई है। लाउड स्पीकर के जरिये पाकिस्तानी सेना को काम बंद करने को कहा है। 

सेना ने कड़े शब्दों में कहा कि निर्माण कार्य एलओसी के 500 मीटर के दायरे में है, जो प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। अगर काम नहीं रुका तो दूसरी कार्रवाई करने को मजबूर होंगे। सैन्य सूत्रों की मानें तो यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तानी सेना की ओर से इस तरह का उल्लंघन किया गया हो। इससे पहले भी एलओसी के करीब ऐसी कार्रवाइयां की गई हैं।

एलओसी के उस पार पीओके का चिलियाना गांव है जहां पाकिस्तानी सेना सड़क का निर्माण कर रही है। यह निर्माण कार्य पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है और सेना की ओर से बार-बार गुजारिश करने के बावजूद भी इसे नहीं रोका गया। एक बार फिर से मंगलवार को सेना ने लाउडस्पीकर से निर्माण कार्य को बंद करने की गुजारिश की। 

अपील की वीडियो में जवान पाकिस्तानी सेना के जवानों से कह रहे हैं, ‘आपसे हम इससे पहले भी दो-तीन बार गुजारिश कर चुके हैं कि इस काम को बंद कर दो, लेकिन कोई असर नहीं हो रहा है। एक बार फिर से दोहराता हूं कि इस काम को बंद कीजिए। प्रोटोकॉल के हिसाब से आप इस जगह पर कुछ नहीं बना सकते। बार बार हम  गुजारिश नहीं करेंगे, हमें दूसरी कार्रवाई करनी भी आती है।


ग्रामीणनों ने भी की अपील
न केवल सेना बल्कि टीटवाल के स्थानीय निवासियों की ओर से भी निर्माण कार्य रोकने की अपील की गई। गांव के नंबरदार ने अपील में कहा, मैं यहां का नंबरदार बोल रहा हूं। हम सारे गांव वाले आपसे गुजारिश करते हैं कि मेहरबानी करके काम को बंद कर दीजिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here