दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लॉन्च होगी स्‍वदेशी जांच किट ‘Feluda’

इस समय देश में फिर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसका आहट राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिखाई देनी शुरू हो गई है। अभी भी कोई सफल और कारगर वैक्सीन बाजार में उपलब्ध नहीं है इसलिए इसकी जांच और इससे बचाव ही फिलहाल इसका उपचार है। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक दिल्ली में वापस फैलते कोरोना संक्रमण के बीच अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्‍स के साथ मिलकर टाटा ग्रुप आज यानी गुरुवार को स्‍वदेशी कोरोना टेस्‍ट किट फेलूदा (Feluda Test Kit) को दिल्‍ली में लॉन्‍च करने जा रहा है।

इस किट की विशेषता ये है है कि इससे सिर्फ 40 मिनट में ही टेस्‍ट के नतीजे सामने आ जाएंगे। गौरतलब है कि फेलूदा टेस्‍ट किट की तकनीक जीन एडिटिंग तकनीक सीआरआईएसपीआर पर आधारित है। इस महीने की शुरुआत में टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड (TataMD) ने घोषणा की थी कि इस पेपर-स्ट्रिप जांच किट की मार्केटिंग TataMD s CHECK के रूप में की जाएगी।

बता दें कि फेलूदा जांच मौजूदा समय में हो रही आरटी-पीसीआर जांच से सस्‍ती है। सस्ती होने के बावजूद इसमें भी नतीजे एकदम सही आते हैं। इस जांच किट के बारे में संभावना जताई गई है कि फेलूदा के जरिये दिल्‍ली या देश में लोगों की कोरोना जांच की संख्‍या बढ़ाने में मदद मिलेगी क्‍योंकि इस जांच में उपयोग होने वाली थर्मोसाइकलर मशीन काफी सस्‍ती है इसके अलावा यह हर बड़ी लैब में उपलब्‍ध होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here