उद्योगपति और पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल बीजेपी में शामिल

Former Congress MP Naveen Jindal being welcomed by BJP general secretary Vinod Tawdeto the party | PTI

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगने वाला है. कांग्रेस के नेता नवीन जिंदल बीजेपी में शामिल (Congress leader Naveen Jindal joins BJP) हो गये. कुरुक्षेत्र से पूर्व कांग्रेस सांसद और देश के बड़े उद्योगपति नवीन जिंदल (Naveen Jindal) के आज रात बीजेपी में शामिल हो गए.

बता दें कि कुछ दिन पहले से ही हरियाणा की राजनीति में यह अटकलें लग रही थी कि कांग्रेस के पूर्व सांसद बीजेपी का दामन थामेंगे और अब पार्टी सूत्रों के अनुसार नवीन जिंदल होली के पर्व के पहले बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. उन्हें बीजेपी से कुरुक्षेत्र लोकसभा से टिकट मिलने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. जिंदल ने आज ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

कुछ दिन पहले ही जिंदल समूह और सावित्री जिंदल द्वारा अखबारों में दिए गए विज्ञापनों के बाद अटकलें तेज हो गई थी कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि जिंदल परिवार का ट्रस्ट हिसार में महाराज अग्रसेन मेडिकल इंस्टीट्यूट की देखरेख करता है, जिसने हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर भारत में शीर्ष सम्मान अर्जित किया है.

इस उपलब्धि के लिए आभार व्यक्त करते हुए जिंदल ग्रुप और जिंदल परिवार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के विज्ञापन प्रकाशित किए गए थे. जिंदल की कांग्रेस से अनबन इन घटनाक्रमों के बाद नवीन जिंदल और उनकी मां सावित्री जिंदल के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं हैं. हाल की रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि नवीन जिंदल का कांग्रेस के नेताओं के साथ अनबन चल रही थी. नवीन जिंदल ने भाजपा के आलाकमान के वरिष्ठ नेताओं के साथ हाल में बैठक की थी. उस बैठक में उनके बीजेपी में शामिल होने की पटकथा लिखी गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here