महंगाई स्वाभाविक प्रक्रिया है, हमारी नियत साफ – धर्मेंद्र प्रधान

कानपुर। उत्तर प्रदेश का विपक्ष यह सोचकर चल रहा है कि बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थ और बढ़ती महंगाई चुनावी मुद्दा बनेगा लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। यूपी की जनता भाजपा की नीयत को अच्छी तरह से जानती है कि पेट्रोलियम पदार्थ के दाम किस वजह से बढ़े हैं। विपक्ष इस धोखे में न रहे कि सरकार बदलेगी, जनता का रुझान साफ बयां कर रहा है कि पुन: भाजपा की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि विपक्ष की कारगुजारियों को जनता अभी तक भूली नहीं है। यह बातें शनिवार को कानपुर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री तथा यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने कही।

उत्तर प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी भाजपा संगठन की कार्यशैली में कतई ढील नहीं बरतना चाहती। इसी के चलते शनिवार को कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र की बैठक चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कैलाश सभागार में हुई। यहां पर क्षेत्र की 52 विधान सभा सीटों में शत प्रतिशत जीत के लिए खाका खींचा गया। हालांकि अभी भाजपा के पास 47 सीटें हैं। बैठक में मुख्य अतिथि यूपी चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि महंगाई एक विषय है लेकिन जनता तक यह संदेश पहुंचाना है कि कोविड काल में बहुत कार्य करना पड़ा है। इसीलिए पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि जनता भाजपा की नीयत को अच्छी तरह से जानती है लेकिन विपक्ष की अफवाहों पर भी ध्यान देना है। जनता का रुख साफ है कि सरकार भाजपा की बनेगी लेकिन हमें विपक्ष की चालों काे भी जनता के सामने रखना है।

गोमती रिवर फ्रंट मामले की जारी है सीबीआई जांच

इसके साथ धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बार-बार यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर जवाब देते हुए कहा नीरज मिश्रा का हत्याकांड कन्नौज में हुआ था। इस बात को ध्यान में रखना चाहिए। इस तरह उन्होंने कन्नौज के नीरज हत्याकांड को उठाकर अखिलेश को घेरने की कोशिश की। अखिलेश द्वारा बार बार भ्रष्टाचार के सवाल उठाने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गोमती रिवर फ्रंट की जांच सीबीआई कर रही है। उन्होंने अखिलेश यादव पर मुहावरा ‘चलनी में दूध दुहावे’ के जरिये भी तंज कसा।

विधान सभा चुनाव में संजीवनी बनेंगे हर बूथ के सौ नये सदस्य : सुनील बंसल

प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि हर बूथ में सौ नये सदस्य बनाना है। यही सदस्य विधान सभा चुनाव में संजीवनी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार के कामकाज खुश है और विपक्ष की वही स्थिति है, जो 2017 में थी। इसीलिए विपक्ष बौखलाया हुआ है और जनता बराबर उनका मजाक उड़ा रही है। विपक्ष के पास कोई भी ऐसा मुद्दा नहीं है, जिस पर जनता विश्वास कर सके। हमें अपने संगठन को और मजबूत करना है ताकि जीत को लेकर निश्चिंत रहें। जिस प्रकार जनता का रुझान है, उससे साफ है कि आगामी विधान सभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की भारी बहुमत से जीत होने जा रही है।

यूपी में गुंडे कहते है योगी बाबा माफ करो : डॉ दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि सूबे में पिछली सरकारों में अपराध इस कदर बढ़ा था कि लोग घर से बाहर निकलने से पहले सौ बार सोचने को मजबूर होते थे। महिलाओं में इस कदर भय व्याप्त था कि कल्पना नहीं की जा सकती लेकिन योगी सरकार में पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर छूट दी गई। इसका असर यह हुआ कि यूपी के गुंडे कहने लगे कि योगी बाबा माफ करो।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां लोकतांत्रित व्यवस्था लागू है। यहां पर कोई भी व्यक्ति कार्य क्षमता के अनुसार ऊंचे पदों पर पहुंच सकता है। इसका सबसे बेहतर उदाहरण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। आज भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है और दिसम्बर माह तक फिर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पंडित दीनदयाल का अन्योदय अभियान पूरी तरह से सफल हो रहा है और समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिल रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है और पार्टी के लोग अपनी बात को अनुशासन में रहकर ही रखते हैं। योगी सरकार में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की गई जबकि पिछली सरकारों में लोग भय के चलते साइकिल तक में बंदूक लेकर चलते थे। योगी सरकार में उस वातावरण को पूरी तरह से बदला गया है और आज गुंडागर्दी और माफियागिरी खत्म हुई है। गुंडे कहते हैं योगी बाबा माफ करो।

यह रहे मौजूद

कानपुर बुन्देलखण्ड की क्षेत्रीय बैठक में यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, सह प्रभारी अन्नापूर्णा देवी यादव, उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय प्रभारी प्रियंका रावत, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, सुधीर गुप्ता, कमलावती, दिनेश कोरी, मुख लाल पाल, सुधीर सिंह, अशोक राजपूत, अनीता गुप्ता, अनिल यादव, आनंद सिंह, इंद्रपाल पटेल राम, क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू, पूनम द्विवेदी, क्षेत्रीय मंत्री संजीव उपाध्याय, पवन प्रताप सिंह, देवेंद्र देव गुप्त, मोहित सोनकर, सुनील तिवारी, नरेंद्र तिवारी, आनंद राजपाल, राजेश सिंह भदौरिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पाण्डेय, अनूप अवस्थी, दीप अवस्थी, जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, डॉ बीना आर्या पटेल, कृष्ण मुरारी शुक्ल और अविनाश सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here