सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक होने के बाद अब हुआ बहाल

नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आज सुबह किए गए अस्पष्ट पोस्ट से यह संकेत मिल रहा है कि मंत्रालय के ट्विटर हैंडल के साथ छेड़छाड़ की गई हो सकती है. टेस्ला के मालिक एलोन मस्क के बारे में किए गए यह सभी पोस्ट दिखाई देने के महज आधे घंटे बाद गायब हो गए.

हैक किए गए एक ट्वीट में कहा गया, “ग्रेट जॉब, न्यू ईयर इवेंट”.

इतना ही नहीं मंत्रालय के हैंडल से एलोन मस्क के वैरिफाइड हैंडल के एक पोस्ट को रीट्वीट भी किया गया जिसमें कैलिफोर्निया में सौर कर कदम की आलोचना की गई थी. मस्क के इस ट्वीट में लिखा गया था, “कैलिफ़ोर्निया सरकार द्वारा अजीबोगरीब पर्यावरण विरोधी कदम”.

मंत्रालय ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है, हालांकि अब इन सारी पोस्ट को हटा दिया गया है. इससे पहले पिछले महीने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया था, और एक ट्वीट कर यह दावा किया गया था कि भारत ने “आधिकारिक तौर पर बिटकॉइन को कानूनी निविदा के रूप में अपना लिया है”. बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि ट्विटर को मामला बढ़ाने के बाद अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया था.

जुलाई 2020 में बराक ओबामा, जो बाइडेन, बिल गेट्स, एलोन मस्क, कान्ये वेस्ट और ऐप्पल इंक सहित 100 से अधिक प्रसिद्ध लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए थे. एक बार एक्सेस मिलने के बाद हैकर्स ने इन हैंडल्स को फॉलो करने वाले लाखों लोगों के बीच बिटकॉइन स्कैम को प्रोमोट किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here