इनेलो नेता गगनजोत संधू ने की खुद पर दर्ज मामले की सीबीआई जांच की मांग

इनेलो नेता गगनजोत संधू द्वारा पिहोवा में दर्ज मामले की जांच सीबीआई या निष्पक्ष एजेंसी से करवाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जांच की स्टेटस रिपोर्ट तलब कर ली है।

याचिका दाखिल करते हुए गगनजोत ने बताया कि उसके पास गांव में अतिक्रमण को लेकर एक शिकायत आई थी। जब वह मौके पर गया तो वहां तरनदीप सिंह व उसके पिता अवतार सिंह ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान पांच फायर भी हुए। याची ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद इस बारे में पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते आरोपियों का पक्ष लिया। इसके बाद याचिकाकर्ता के ऊपर ही झूठा मुकद्दमा दर्ज करवा दिया गया।

गगनजोत ने कहा कि जिन लोगों ने याची पर हमला किया था वह सत्ताधारी दल से हैं, ऐसे में याची पर दर्ज झूठे मामले की पुलिस सही प्रकार से जांच नहीं कर रही है। इसलिए मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। मामले की सुनवाई के दौरान याची ने बताया कि शिकायतकर्ता अभी विदेश में है और यह मामला केवल याची को प्रताड़ित करने के लिए है। इस पर कोर्ट ने हरियाणा सरकार को जांच की स्टेटस रिपोर्ट पर शिकायतकर्ता के बारे में जानकारी देने का आदेश दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here