अवैध कब्जे को तोड़ने की जगह उनमें वृद्धाश्रम, अस्पताल और स्कूल बनवाएं – भाकियू

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार अवैध कब्जे कर बनाए गए भवनों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त न करे बल्कि उनमें वृद्धाश्रम, अस्पताल और स्कूल बनाए। उन्होंने सरकार से किसानों की समस्याओं को गंभीरता से ध्यान देने की भी मांग की।

चौधरी नरेश टिकैत मंगलवार को रुद्रपुर में होने वाली किसान पंचायत में शामिल होने जा रहे थे, इस दौरान सोमवार रात को रामपुर में भाकियू के कार्यालय पर रूके और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। बुलडोजर का इस्तेमाल नए और अच्छे भवनों पर नहीं करना चाहिए। यदि वह अवैध कब्जा कर बनाए गए हैं तो उनका उपयोग वृद्धा आश्रम, स्कूल और अस्पताल बनाने में किया जा सकता है।  

उन्होंने किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि बिजली, गन्ने और पानी से संबंधित समस्याओं का समाधान सरकार को प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली हरियाणा की तर्ज पर दी जानी चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हसीब अहमद व लखविंदर सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here