जिलाधिकारी का निर्देश – हर स्तिथि में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराए

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जनपद में अवैध रूप से संचालित बस, टेम्पों व टैक्सी स्टैंड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से एवं जनपद की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।  जिसमें जिलाधिकारी द्वारा बैठक में कड़े निर्देश दिए गए कि डग्गामार बसों, टेम्पो व ऑटो की सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए बिना परमिट के वाहनों/अवैध वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की जाए। अभियान चलाकर अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे वाहन एवं गैर जनपदीय वाहनों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में ई रिक्शा के रूट निर्धारण के सम्बंध में भी चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग व बस यूनियन के साथ एक संयुक्त बैठक करने के निर्देश दिए एवं चौराहा में होने वाली जाम की समस्या पर भी विचार विमर्श किया गया।-बैठक में ए.आर.एम.रोडवेज को निर्देशित किया गया कि आज ही बसे निर्धारित स्थलों पर ही रोकी जाए। निर्धारित स्थलों के अतिरिक्त न तो सवारी उतारी जाए और न ही बैठाया जाए। अवहेलना करने पर उनके विरुद्ध चलानी कार्यवाही की जाएगी। सड़क पर अनाधिकृत/नो पार्किंग जोन में पॉर्क गाड़ियों को तत्काल टोइंग वैन के द्वारा उठाने की कार्यवाही की जाए। किसी भी दशा में यातायात को बाधित नही होने देना है।
उन्होंने कहा कि यातायात की दृष्टि से ब्लैक स्पॉट एवं ट्रैफिक जाम हाट स्पॉट परिवहन विभाग एवं पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा आपसी समन्वय से चिन्हित कर लिया जाये। प्रमुख चौराहों की परिधि में सम्बन्धित विभाग नगर निगम/लोक निर्माण/ के द्वारा सड़क पर पट्टी बनायी जाये, जिससे क्षेत्र के भीतर आटोरिक्सा एवं अन्य वाहन न खड़ा हो, यह परिवहन विभाग एवं टैफिक तथा स्थानीय पुलिस द्वारा सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन, पुलिस अधीक्षक( यातायात ) एसपी सिटी नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी परिवहन विभाग व एआरटीओ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here