जंतर-मंतर पहुंचीं आईओए अध्यक्ष पीटी उषा, पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील की

आज पहलवानों के धरने का 11वां दिन है। ओलंपिक में देश को पदक दिला चुके पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट की अगुआई में पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। पहलवानों ने  WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। साथ ही उनके गिरफ्तारी की मांग भी की है।

करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद पीटी उषा जंतर-मंतर से निकल गईं। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने आईओए की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा था- पहलवानों का सड़क पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है। इससे भारत की छवि खराब हो रही है। इस बयान का साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने विरोध भी किया था।

धरना खत्म करने की अपील की

पीटी उषा ने पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील की। उन्होंने करीब एक घंटे तक पहलवानों से मुलाकात की। पीटी उषा ने मामले में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here