IPL 2020: मुंबई ने राजस्थान को 57 रनों से हराया, बुमराह ने झटके 4 विकेट

बड़े स्कोर का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 20 ओवर खेल भी नहीं सकी. ऐसे में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से मात दे दी है. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बटलर के अलाावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका. बटलर ने 5 छक्के और 4 चौकों के दमपर 70 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट चटकाए़.

सूर्यकुमार-हार्दिक की साझेदारी रही अहम

इससे पहले सूर्यकुमार के शानदार अर्धशतक और हार्दिक पांड्या के साथ उनकी 76 रनों की साझेदारी के दमपर मुंबई ने चार विकेट के नुकसान पर 193 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. सूर्यकुमार ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली जिसमें 47 गेंदों का सामना कर 11 चौके और दो छक्के मारे. हार्दिक ने उनका साथ देते हुए अंत में 19 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के लिए उसकी सलामी जोड़ी तेजी से रन बना रही थी. अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने क्विंटन डी कॉक को आउट कर इस साझेदारी पर ब्रेक लगा दिया. डी कॉक ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े. डी कॉक ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए.

कप्तान रोहित को 88 के कुल स्कोर पर श्रेयस गोपाल ने आउट कर मुंबई को दूसरा झटका दिया. रोहित ने 35 रनों की पारी में 23 गेंदों का सामना कर दो चौके और तीन छक्के लगाए.

आईपीएल पदार्पण कर रहे कार्तिक ने चार ओवरों में 36 रन देकर एक विकेट लिया. आर्चर ने चार ओवरों में 34 रन देकर एक विकेट निकाला. गोपाल ने चार ओवरों में 28 रन ही दिए और दो अहम विकेट चटकाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here