IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केकेआर को 8 विकेट से रौंदा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 8 विकेट से हरा दिया। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 84 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलौर ने 13.3 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन बना मैच जीत लिया।  84 रन कोलकाता का आईपीएल में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। आईपीएल में केकेआर का न्यूनतम स्कोर 67 रन है जो उसने 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। यह तीसरा मौका है, जब केकेआर की टीम तिहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाई।

इससे पहले केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उनको यह फैसला भारी पड़ा। केकेआर की आधी टीम महज 32 रन पर पवेलियन लौट गई थी। बंगलौर की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने 2 ओवर मेडन फेंके। उनके अलावा क्रिस मॉरिस और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 1-1 ओवर मेडन फेंका। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी मैच में गेंदबाजों ने 4 ओवर मेडन फेंके गए। युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर ने 14 रन देकर एक विकेट लिया।

छोटे लक्ष्य के सामने आरसीबी के सलामी बल्लेबाजों देवदत्त पडिक्कल (17 गेंदों पर 25) और एरोन फिंच (21 गेंदों पर 16) ने किसी तरह की हड़बड़ी नहीं दिखायी। उन्होंने सहजता से रन बटोरे। पावरप्ले में स्कोर बिना किसी नुकसान के 44 रन था। यह लगातार पांचवां मैच है जबकि केकेआर पावरप्ले में विकेट लेने में नाकाम रहा। केकेआर ने लॉकी फर्ग्युसन को पावरप्ले के बाद गेंद सौंपी। उन्होंने दूसरी गेंद पर फिंच को विकेट के पीछे कैच करा दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज पडिक्कल इसी ओवर में रन आउट हो गये। गुरकीरत सिंह (26 गेंदों पर नाबाद 21) और कप्तान विराट कोहली (17 गेंदों पर नाबाद 18) ने 39 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here