IPL 2020: वरुण चक्रवर्ती का पंच, कोलकाता ने दिल्‍ली को बड़े अंतर से हराया

सुनील नरेन और नीतीश राणा की शतकीय साझेदारी के बाद वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) को 59 रनों से मात दे दी. इस जीत के साथ ही केकेआर ने प्‍लेऑफ की तरफ एक और मजबूत बढ़ा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए केकेआर ने दिल्‍ली को 195 रनों का लक्ष्‍य दिया है. खराब शुरुआत के बाद सुनील नरेन और नीतीश राणा ने अर्धशतक जड़कर केकेआर को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के आगे दिल्‍ली टिक नहीं पाई और निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी

195 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दिल्‍ली कैपिटल्‍स की शुरुआत काफी खराब रही और पैट कमिंस ने पारी की पहली ही गेंद पर अजिंक्‍य रहाणे को एलपीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया. इसके बाद कमिंस ने शिखर धवन को बोल्‍ड करके दिल्‍ली को 13 रन पर दूसरा झटका दिया. लगातार दो शतक जड़ने के बाद केकेआर के खिलाफ मैदान पर उतरे धवन सिर्फ 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्‍तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 62 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, मगर वरुण चक्रवर्ती ने पंत को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवाकर इस साझेदारी को तोड़ा. पंत ने 27 रन की पारी खेली.

लगातार दो विकेट गिरने से हिली दिल्‍ली  

पंत के पवेलियन लौटने के बाद दिल्‍ली की टीम संभलने की कोशिश कर रही थी, मगर वरुण चक्रवर्ती के एक ही ओवर में दो विकेट गिरने से दिल्‍ली की पारी हिल गई. 14वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर 10 रन बनाकर शिमरोन हेटमायर आउट हुए और फिर अगली ही गेंद पर कप्‍तान अय्यर आउट हो गए. अय्यर ने पवेलियन लौटने के बाद दिल्‍ली पूरी तरह से बिखर गई और फिर मार्कस स्‍टोइनिस 6,  अक्षर पटेल और कगिसा रबाडा 9, तुषार देशपांडे 1 रन ही बना सके. अश्विन 14 रन पर नाबाद रहे.

केकेआर की खराब शुरुआत

इससे पहले केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 11 रन के स्‍कोर पर सलामी बल्‍लेबाज शुभमन गिल नॉर्किया के शिकार बन गए. वह 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद 35 रन के स्‍कोर पर नॉर्किया ने राहुल त्रिपाठी को बोल्‍ड करके केकेआर को दूसरा झटका दे दिया. इसके बाद क्रीज पर आए दिनेश कार्तिक भी टीम को नहीं संभाल सके और रबाडा ने उन्‍हें अपना शिकार बनाकर केकेआर को 42 रन पर तीसरा झटका दे दिया. कार्तिक 3 रन ही बना सके.

राणा और नरेन ने संभाला 

इसके बाद राणा ने सुनील नरेन के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने न सिर्फ अर्धशतक जड़ा, बल्कि शतकीय साझेदारी करके केकेआर के स्‍कोर को 150 रन के पार पहुंचाया. हालांकि 157 रन सुनील नरेन के रूप में केकेआर को चौथा झटका लगा. नरेन 32 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्‍के लगाकर रबाडा के शिकार बने. इस विकेट के बाद राणा को कप्‍तान ऑयन मॉर्गन का साथ मिला और दोनों ने मिलकर पारी को 194 रन तक पहुंचा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here