आईपीएल 2022: कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शानदार जीत हुई है. एक वक्त पर मैच पर पकड़ बनाई हुई मुंबई इंडियंस के साथ कुछ ऐसा हुआ कि देखते ही देखते वह पांच विकेट से मैच ही हार गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कोलकाता नाइट राडडर्स के लिए इस सीजन का पहला मैच खेला और आते ही धमाल मचा दिया. पैट कमिंस ने सिर्फ 14 बॉल में फिफ्टी जमाई और रिकॉर्ड बना दिया.  

कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस ने सिर्फ 14 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की और एक ही ओवर में 35 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. पैट कमिंस ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज़ फिफ्टी जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की है, उन्होंने केएल राहुल के 14 बॉल में फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी की. 

आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ फिफ्टी

केएल राहुल- 14 बॉल
पैट कमिंस- 14 बॉल
युसूफ पठान- 15 बॉल

पैट कमिंस की पारी: 15 बॉल, 56 रन, 4 चौके, 6 छक्के

एक ही ओवर में बना दिए 35 रन

पैट कमिंस ने किस तरह की पारी खेली, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक ही ओवर में 35 रन बना दिए. डैनिएल सैम्स के एक ही ओवर में पैट कमिंस ने 4 छक्के जड़ दिए.

15.1 ओवर- 6 रन 
15.2 ओवर- 4 रन
15.3 ओवर- 6 रन
15.4 ओवर- 6 रन
15. 5 ओवर- 3 रन (नो-बॉल)
15.5 ओवर- 4 रन
15.6 ओवर- 6 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी- 

पहला विकेट- अजिंक्य रहाणे 7 रन (16/1)
दूसरा विकेट- श्रेयस अय्यर 10 रन (35/2)
तीसरा विकेट- सैम बिलिंग्स 17 रन (67/3)
चौथा विकेट- नीताश राणा 8 रन (83/4)
पांचवां विकेट- आंद्रे रसेल 11 रन (101/5)

मुंबई इंडियंस की पारी-

पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को इस सीजन में पहली जीत की तलाश थी, लेकिन इस मैच में भी शुरुआत बढ़िया नहीं हुई. कप्तान रोहित शर्मा 3 के निजी स्कोर पर ही आउट हो गए, उसके बाद ‘जूनियर एबीडी’ डेवाल्ड ब्रिवेस ने छोटी लेकिन धमाकेदार पारी खेली. 

इस सीजन में पहली बार खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार फिफ्टी जड़ी और अपनी टीम की मैच में वापसी करवाई. सूर्यकुमार यादव ने 52 रनों की पारी में 5 चौके, 2 छक्के लगाए. आखिरी में कायरन पोलार्ड का अनुभव काम आया और सिर्फ 5 बॉल में 22 रन बनाकर उन्होंने टीम के स्कोर को 161 तक पहुंचाया. 

कोलकाता की ओर से पैट कमिंस को दो विकेट मिले, लेकिन वह सबसे महंगे बॉलर भी रहे. वहीं, वरुण चक्रवर्ती भी चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट ही ले पाए. 

पहला विकेट- रोहित शर्मा 3 रन, (6-1)
दूसरा विकेट- डेवाल्ड ब्रिवेस 29 रन, (45-2)
तीसरा विकेट- ईशान किशन 14 रन, (55-3)
चौथा विकेट- सूर्यकुमार यादव 52 रन, (138-4)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसीख सलाम, वरुण चक्रवर्ती

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, डैनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रिवेस, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स, बसिल थाम्पी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here