आईपीएल 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को पांच विकेट से हराया

लखनऊ के इकान स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की। लखनऊ सुपर जायंट्स की यह आईपीएल 2023 में दूसरी जीत है। 122 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम ने 16 ओवर में लक्ष्य को पांच विकेट से अपने नाम किया।

क्रुणाल पंड्या ने खेली मैच विनिंग पारी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच विकेट खोकर 122 रनों को हासिल कर लिया। कप्तान केएल राहुल ने टीम के लिए सबसे अधिक 35 रन बनाने का काम किया। क्रुणाल पंड्या ने लखनऊ की ओर से गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। अपने चार ओवर के स्पेल में पंड्या ने महज 18 रन देकर तीन बड़े विकेट झटकने का काम किया। वहीं बल्ले से भी उन्होंने शानदार योगदान दिया। पंड्या ने 23 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाने का काम किया।

राहुल और कायेल की बेहतर शुरुआत

122 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ को कप्तान केएल राहुल और कायेल मेयर्स ने तेज शुरुआत दिलाई। लखनऊ ने 35 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। इंपैक्ट प्लेयर फजहलहक फारूकी ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। फारूकी की गेंद पर मेयर्स 14 गेंद पर 13 रन बनाकर मयंक अग्रवाल को अपना कैच थमा बैठे। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी ही गेंद पर दीपक हुड्डा का एक शानदार कैच पकड़ा।

महज 121 रन बना सकी हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 121 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने 41 गेंद पर सर्वाधिक 35 रन बनाए। अनमोलप्रीत सिंह ने 26 गेंद पर 31 रन बनाए। इसके अलावा अंत के ओवरों में अब्दुल समद ने 10 गेंद पर 21 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

शानदार रही लखनऊ की गेंदबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। खासतौर पर स्पिनर्स ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को बांधे रखा। इस मैच में क्रुणाल पंड्या को तीन और अमित मिश्रा को दो सफलता मिली। जबकि रवि बिश्नोई एक विकेट झटकने में कामयाब रही। वहीं तेज गेंदबाज यश ठाकुर को एक सफलता मिली। लखनऊ ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

दोनों टीमों में शामिल थे ये खिलाड़ी

लखनऊ की प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, कुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here