आईपीएल: लखनऊ ने पंजाब को 21 रनों से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का मैच 30 मार्च को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ ने पहले खेलते हुए 199 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था. इस लक्ष्य को हासिल करने में क्विंटन डी कॉक की फिफ्टी, निकोलस पूरन की 21 गेंद में 42 रन और अंतिम ओवरों में कृणाल पांड्या की 22 गेंद में 43 रन की पारी ने अहम योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को शानदार शुरुआत मिली, लेकिन पारी के आखिरी 10 ओवरों में लगातार विकेट गिरने के चलते पंजाब 21 रन से इस मैच को हार गई है.

मैच में एक समय पर पंजाब 11 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 101 रन बना चुकी थी, लेकिन जैसे ही डेब्यू कर रहे मयंक यादव का स्पेल शुरू हुआ वैसे ही मुकाबला लखनऊ के पक्ष में आता हुआ दिखाई दिया. मयंक ने जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को भी पवेलियन भेजने का काम किया. इसी मैच में उन्होंने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद भी फेंकी.

लखनऊ की शानदार बल्लेबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से केएल राहुल केवल 15 रन बना पाए. वहीं देवदत्त पडिक्कल इस बार भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस बीच क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंद में 54 रन की पारी खेली. इस मैच में LSG के कप्तान रहे निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेली. 11वें ओवर तक लखनऊ की टीम का स्कोर 95 रन था, लेकिन यहां से टीम की रणनीति में बदलाव हुआ. निकोलस पूरन की 3 चौकों और 3 छक्कों से सुसज्जित 21 गेंद में 42 रन की पारी, वहीं कृणाल पांड्या ने 22 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर LSG को 199 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. आखिरी 9 ओवरों में लखनऊ ने कुल 104 रन बटोरे थे.

पंजाब की बेहतरीन शुरुआत

पंजाब किंग्स को कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शुरुआत दिलाई. बेयरस्टो और धवन के बीच 102 रन की साझेदारी हुई, लेकिन 12वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो 29 गेंद में 42 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. बेयरस्टो के कुछ समय बाद ही प्रभसिमरन सिंह एयर जितेश शर्मा भी पवेलियन लौट गए, लेकिन एक छोर से शिखर धवन डटे हुए थे. धवन ने 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 50 गेंद में 70 रन की पारी खेली, लेकिन पंजाब की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए.

मयंक यादव और मोहसिन खान ने पलटा मैच

11वें ओवर के समाप्त होने तक पंजाब किंग्स 101 रन बना चुकी थी और सभी विकेट बाकी थे. तभी मयंक यादव अपने स्पेल का पहला ओवर डालने आए. उनके आईपीएल करियर की पहली ही गेंद 155 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा रफ्तार से आई. इसी ओवर में उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को गति से चकमा देते हुए आउट कर दिया. प्रभसिमरन बहुत खतरनाक लय में नजर आ रहे थे, लेकिन मयंक ने उन्हें अपने दूसरे ओवर में नवीन उल-हक के हाथों कैच करवा दिया. प्रभसिमरन ने अपनी 7 गेंद में 19 रन की पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगाए.

मयंक यादव लगातार तीसरा ओवर फेंकने आए और इस बार जितेश शर्मा को भी चलता किया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. आखिरी 30 गेंद पर पंजाब को 64 रन की जरूरत थी. मयंक का स्पेल खत्म होने के बाद बाकी काम मोहसिन खान ने पूरा कर दिया. मोहसिन ने पहले शिखर धवन को आउट किया, जिन्होंने 50 गेंद में 70 रन बनाए और उससे अगली ही गेंद पर सैम कर्रन को भी चलता किया.

लखनऊ की जीत 19वें ओवर में ही पक्की हो चुकी थी क्योंकि उन्हें आखिरी 6 गेंद पर 40 रन चाहिए थे. हालांकि लियाम लिविंगस्टोन ने नवीन उल-हक के आखिरी ओवर में 2 छक्के और 1 चौका जरूर लगाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इसी के साथ लखनऊ ने आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की, जिसमें उन्होंने पंजाब को 21 रनों से हरा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here