आईएसआईएस-के ने पाकिस्तान के पेशावर में सिख हकीम की हत्या की जिम्मेदारी ली

पेशावर। इस्लामिक स्टेट खुरासान (आईएसआईएस-के) ने पेशावर शहर में जाने-माने सिख हकीम की हत्या की जिम्मेदारी ली है। यह समूह इस्लामिक स्टेट अफगानिस्तान से संबद्ध है।

पुलिस ने कहा कि हकीम सरदार सतमान सिंह (खालसा) बृहस्पतिवार को अपने क्लीनिक में थे, तभी अज्ञात बंदूकधारी उनके कक्ष में घुसे और उनपर गोलियां चला दीं। इसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने कहा कि यूनानी चिकित्सक सिंह को चार गोलियां लगीं और तत्काल उनकी मौत हो गई।

आईएसआईएस-के ने बृहस्पतिवार रात सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली।

15 अगस्त को काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान के विभिन्न शहरों में हमले कर रहे आईएसआईएस-के ने 26 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी ली थी। उस हमले में लगभग 170 अफगान नागरिकों और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी।

पंजाब पुलिस के अनुसार सिंह एक दिन पहले हसन अब्दाल से पेशावर आए थे। वह सिख समुदाय के बीच जाने-माने व्यक्ति थे। वह पेशावर में चरसद्दा रोड पर धर्मंदार फार्मेसी के नाम से क्लीनिक चला रहे। वह बीते 20 साल से शहर में रह रहे थे।

सिंह (45) के परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और दो बेटे हैं।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने सिंह की हत्या की कड़ी निंदा की और पुलिस को हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here