“देश को एक तानाशाह से बचाने की लड़ाई है”, राहुल की सदस्यता रद्द होने पर बोले केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल बोले कि उपराज्यपाल जब यह बोल रहे थे कि मेरी सरकार पारदर्शी है सरकार ने सारे क्षेत्र में बेहतर काम किया तो हमारा सीना चौड़ा हो रहा था। मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि हम आपको और मौके देंगे यदि आप हमारे कामों में टांग न अड़ाये। हम काम करना चाहते हैं रोज-रोज की परेशानी नहीं चाहते। हमारे शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उनमें यह जज्बा विदेश में मिली ट्रेनिंग से आया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम लोगों ने क्या हाल बना दिया है देश का। अभी राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी इन लोगों ने। केजरीवाल ने बिना किसी का नाम लिए ’12वीं पास’ प्रधानमंत्री कहकर तंज कसा। बोले, ‘भारत के इतिहास में अगर कोई सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हुआ है, सबसे कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री कोई हुआ है, मैं नहीं समझता कोई ’12वीं पास’ प्रधानमंत्री हुआ है। उनसे सरकार चलती नहीं है, अहंकार उनका सातवें आसमान पर है। सुबह से शाम तक किसको जेल भेजें, किसकी सदस्यता रद्द करें, बस यही चलता रहता है’।

एलजी पर लगाए सरकार के कामों में अड़चन लगाने के आरोप
एलजी पर निशाना साधते हुए सीएम केजरीवाल बोले उपराज्यपाल द्वारा अड़चन लगाए जाने के बाद भी दिल्ली के विकास में हमने बहुत काम किया। दिल्ली में जो भी अच्छी पॉलिसी बन रही हैं उसके लिए रिसर्च का काम डीडीसीडी कर रहा हैं। एलजी ने एसडीएम के दफ्तर को बंद करवा दिया। महीने से ऑफिस बंद है। दिसंबर और मार्च में कुछ और टीचर्स को जाना था उन शिक्षकों की फाइल को एलजी ने रोक दी, इससे किसी को फायदा नहीं हुआ। 

बिजली सब्सिडी बंद करना चाहते एलजी: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि एलजी ने 17000 लोगों की योग कक्षाओं को बंद करवा दिया। एलजी दिल्ली में बिजली की सब्सिडी बंद करना चाहते हैं। लेकिन मैं इसे बंद नहीं होने दूंगा, एलजी ने मेयर के चुनाव नहीं होने दिया। कोर्ट के आदेश पर मेयर का चुनाव हुआ और हम जीत गए। दिल्ली के बजट को रोक दिया बाद में उसी बजट को पास करना पड़ा। एलजी ने पिछले आठ साल में एक भी अच्छा काम नहीं किया। 

मनीष सिसोदिया भगत सिंह के चेले: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले डबल इंजन की बात करते हैं। दिल्ली में जब एलजी और दिल्ली सरकार मिलकर काम करेगी तो यह डबल इंजन की सरकार होगी। आप के विधायक के पास पुलिस वाले आ कर बोलते हैं कि आप को जेल भेज देंगे। जो जेल में जाने से डरता हैं तो पार्टी को छोड़ दो। पार्टी में रहोगे तो जेल जाना पड़ सकता हैं। केजरीवाल बोले कि पार्टी का जो विधायक जेल गया उसके घर को हम चलाएंगे। अच्छा वकील देंगे। मनीष सिसोदिया भगत सिंह के चेले हैं। वह नहीं डरे।

केजरीवाल की भाजपा नेताओं से अपील
केजरीवाल बोले कि भाजपा के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है। जो लोग देश को तबाह करना चाहते हैं वे भाजपा के साथ रहें और जो देश को बचाना चाहते हैं आज भाजपा छोड़ दो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here