जगदलपुर: पीएम मोदी का दौरा कल, सुरक्षा को लेकर किले में तब्दील कर दिया गया शहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जगदलपुर आ रहे है। उनके दौर को देखते हुए शहर को किले में तब्दील कर दिया गया है। बताया जा रहा है लालबाग परेड मैदान जहां पीएम मोदी की सभा होनी है उस पूरे इलाके को सीसीटीवी कैमरे से कवर किया जा रहा है। इसके साथ ही सभा स्थल के आसपास की सारी बड़ी बिल्डिंगों में पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि एसपीजी के अफसरों और स्थानीय जिला और पुलिस प्रशासन के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई है इस बैठक में एसपीजी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम से लेकर उनकी सुरक्षा और पीएम मोदी किस-किस रूट से गुजरेंगे इस पर चर्चा की है।

अभी जो प्लानिंग की गई है उसके अनुसार पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर एयरपोर्ट से शहीद पार्क होते हुए पुराना बस स्टैंड वाले चौक पहुंचेंगे और यहां से सीधे पीएम का काफिला लालबाग पहुंचेगा। सभा वाले दिन पीएम के काफिले के लिए अलग से रूट बनेगा इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले वीवीआईपी और वीआईपी के लिए अलग रूट बनेगा।

हालांकि अफसरों का कहना है कि पीएम की सभा जहां भी होती है वहां रूट मैप एसपीजी तय करती है और एसपीजी हमेशा दो रूट तय करती है और ऐन वक्त पर किसी एक रूट से पीएम का काफिला गुजरता है। ऐसे में अभी यह पूरी तरह से तय नहीं है कि पीएम किस रूट से सभा स्थल जाएंगे लेकिन स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर पीएम मोदी के रूट पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने में लगा हुआ है।  पीएम मोदी जिस भी रूट से सभा स्थल तक जायेंगे उस रूट की सभी सड़कों पर दोनों ओर से आवाजाही रोक दी जाएगी और पीएम के काफिले के लिए ग्रीन कारिडोर बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here