जहांगीरपुरी हिंसा मामला: अंसार सहित पांच आरोपियों पर लगा एनएसए

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद अंसार समेत 5 आरोपियों पर राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया है। जिन लोगों पर एनएसए लगाया गया है उनमें मुख्य साजिशकर्ता अंसार, सलीम, इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशाद और अहीर शामिल है। 

अबतक 26 लोगों की हुई गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस ने अब तक 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें झड़पों का मुख्य साजिशकर्ता भी शामिल है जिसने कथित रूप से गोली चलाई थी, जो एक उप-निरीक्षक को लगी थी। इसके अतिरिक्त दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक अन्‍य आरोपी गुल्ली को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमित शाह ने दिए थे सख्त कार्रवाई के निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को जहांगीरपुरी हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। आपको बता दें कि जहांगीरपुरी हिंसा की अलग-अलग जाचों के लिए 14 टीमें बनाई गई है। इलाके में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पुलिस अमन कमेटी के साथ लगातार बातचीत कर रही है। फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है। 

हिंसा में जख्मी हुए थे 9 लोग

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा में आठ पुलिसकर्मियों और एक नागरिक सहित कुल 9 लोग जख्मी हुए थे और उन सभी लोगों का इलाज बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गोली लगने से जख्मी हुए उप निरीक्षक अस्पताल में हैं और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here